फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोतवाली फतेहगढ़, मोहम्मदाबाद, मऊदवाजा, फर्रुखाबाद, कमालगंज महिला थानाध्यक्ष संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता अपर जिला जज नरेंद्र प्रकाश ने की। मासिक कार्य योजना एवं राष्ट्रीय लीगल एण्ड क्लीनिक विनियम के अनुसार तहसील एवं थाना स्तर पर लीगल क्लीनिक के माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रमों को संचालित कराया जाना है।इस संचालन के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। नामिका अधिवक्ता विधि स्वयं सेवक उचित स्थान पर व्यवस्था हेतु फर्नीचर डालकर तहसील व थाना दिवस में भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर कपिल कुमार, राजेश राय, शशीकला, सुहेल खान, अमरपाल मौजूद रहे।