फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने बुधवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिला विकास कार्यालय को डाटा फीडिंग व उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिये। शिकायत पटल सहायक राकेश से शिकायत की जानकारी ली व उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। मंजू सक्सेना से उनके कार्यों की जानकारी ली तथा निरीक्षण की लंबित अनुपालन आख्या मंगाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुपस्थित मिले। बताया कि सहायक अभियंता कानपुर में बैठक में भाग लेने गये है। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिये। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष के पीछे गंदगी व अवस्था होने पर सफाई कराने के निर्देश दिये। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की नेम प्लेट लटकती पायी गई। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जतायी। सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि पत्रावलियां व्यवस्थित करें। सीडीओ ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को सफाई व्यवस्था कराने व टेबलों के कपड़े बदलवाने के निर्देश दिये व नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये।