निरोग रहने के लिए नियमित योग करना बहुत जरूरी: डॉ0 सुनील गुप्ता

योग सप्ताह के पाँचवें दिन महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में लगा योग शिविर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व योग दिवस से पूर्व मनाये जा रहे योग सप्ताह के पांचवें दिन मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ऑडीटोरियम में प्राचार्य के निर्देशन में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय ने योग अभ्यास कराया एवं छात्र-छात्राओं को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।
ग्रीष्माकालीन अवकाश समाप्त होने के पश्चात सोमवार 19 जून से बी0ए0एम0एस0 की कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने ऑडीटोरियम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि निरोगी काया रखने के लिए नियमित योग करना बहुत आवश्यक है। स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय ने निरोग रखने के अलावा योग करने से और भी कई फायदे हैं। दिमाग तेज होता है। शरीर कांतीवान बनाया जा सकता है। लम्बी आयु प्राप्त करनी है तो योग वरदान है। उन्होंने कहा कि पहले ऋषि मुनि योग करके ही काफी लम्बे समय तक बिना कुछ खाये पिये ही तपस्या करते रहते थे। योग में की शक्ति अपार है। इसे व्यवहारिक जीवन में करके ही समझा जा सकता है। डा0 पाण्डेय ने ऑडीटोरियम हाल में छात्र-छात्राओं को विभिन्न योग क्रियायें कराईं एवं उनसे होने वाले फायदों के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 आनन्द बाजपेयी के अलावा अन्य शिक्षकगण व गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *