जौहरी ने दर्जी प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जीएमडीआई जौहरी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय दर्जी प्रशिक्षण का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रशिक्षण में 175 लाभार्थियों को प्रशिक्षण हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा उर्फ बॉबी ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। समाजसेवी जानकी प्रसाद शाक्य ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में सरकार ने विभिन्न चरणों में 75000 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें टोल किट एवं स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है। जनपद में दर्जी जैसे 445 एवं बडई 50, नाई 50, लोहार 25, राजमिस्त्री 50, हलवाई 150, धोबी 25 एवं जनपद में 800 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर शिक्षार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *