फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत मंगलवार को रखा बालिका इंटर कालेज की टॉपर छात्रा जान्हवी अवस्थी को एक दिन का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया। चार्ज लेने के बाद जान्हवी अवस्थी ने सभी की समस्यायें सुनी और संदेश दिया कि जैसे लोगों को शिक्षा बहुत जरुरी है, उसी तरह स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखना बहुत जरुरी है। इसके लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चलायी जा रही योजनाओं को क्रियांवयन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। डाक्टर, नर्स धरती के भगवान माने जाते है वह सभी की सेवाभाव से स्वास्थ्य संबंधी इलाज करते हुए देखभाल करें। वर्तमान समय में सरकारी डाक्टर और सरकारी स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट एवं वार्डबॉय इस सेवाभाव को पूर्ण रुप से नहीं निभा पा रहे है। इसी कारण सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा है। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में कम वेतन पर कार्य करने वाले वही कर्मचारी मरीजों से अच्छा व्यवहार करते है तो ऐसे में महसूस होता है तो सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने फर्ज को पूर्णत: निभाना चाहिए। जिससे सरकार और व स्वास्थ्य विभाग पर उठने वाली उंगली पर विराम लगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवनीन्द्र कुमार ने छात्रा जान्हवी अवस्थी को एक दिन का सीएमओ बनने पर बधाई दी। प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह ने बताया कि हाईस्कूल में जान्हवी अवस्थी टॉपर रही और इंटर की वर्तमान में वह छात्रा है। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए जान्हवी अवस्थी का उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी शिक्षिकाओं ने छात्रा को बधाई दी।