फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा नदी में बांध का पानी छोड़े जाने को लेकर शहर क्षेत्र के आसपास निचले इलाकों में भी पानी आ गया है। इसी क्रम में हैवतपुर गढिय़ा में बाढ़ का पानी भर गया है। जिससे यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कतें लोगों को आवागमन में हो रही हैं। लोग पानी से होकर बाजार हाट जा रहे हैं। हैवतपुर गढिय़ा में पानी भर जाने के कारण मकानों के भूतल पर पानी भर गया है। जिस कारण अधिकांश लोगों का सामान भीग गया है और कई लोगों ने रात जागकर काटी। पानी घुसने के कारण जहरीले कीड़े मकोड़ों का डर काशीराम कालोनी के वाशिंदों को सताने लगा है। साथ ही मकानों के पास बने टैंक के ऊपर तक पानी भर गया है। जिससे गंदी बदबू आने लगी है। ऐसे में लोगों का बुरा हाल है। नगर पालिका व प्रशासन ने अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये हैं। जिसको लेकर वहां के लोगों में आक्रोश है। पिछले दो दिनों से पानी की समस्या के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और खाने पीने की वस्तुओं को लेने के लिए पानी के अंदर से गुजरकर जाना पड़ रहा है। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। समय रहते प्रशासन से मांग की गयी है कि पानी निकलवाने के लिए ठोस कदम उठाये जायें और साथ ही महामारी फैलने से रोका जाये। काशीराम कालोनी में कई परिवार ऐसे हैं जो देहाड़ी मजदूरी पर काम करते हैं। उनके सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में उनके बच्चे भूख प्यास तड़पन को मजबूर हो रहे हैं। राहत सामग्री उपलब्ध कराये जाने की लोगों ने मांग की है।