भाजपा सरकार संविधान को कमजोर करने का काम कर रही: खालिद उस्मानी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चाय की दुकान पर संविधान पर चर्चा (दलित -मुस्लिम संवाद) का आयोजन ग्राम मितपुरा एवं जरारी में हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष खालिद उस्मानी ने कहा जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई संविधान को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा। संविधान की प्रस्तावना में जो बातें धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को खत्म करने का प्रयास हो रहा है सबसे ज्यादा हमला दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहा है। चाय की चर्चा में दलित व मुस्लिम समुदाय को यह बताया गया कि अगर संविधान कमजोर हुआ तो बाबा साहब का सपना भी खत्म होगा। इसलिये दलितों व अल्पसंख्यक समुदाय को एक मंच पर आना होगा व संविधान को आपसी सहयोग से बचाकर देश की गंगा जमुनी तहजीब को बचाना होगा। साथ ही कहा गया कि भाजपा से सावधान रहना होगा, तभी हम संविधान को बचा पायेंगे और हमारा यह कार्यक्रम करने का मकसद सफल हो सकेगा। सभी लोग मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। चाय पर चर्चा में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव संजय पाल, जिला उपाध्यक्ष नफीस अहमद उर्फ पप्पू, जिला सचिव शाकिर हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष मो0 आदिल, मीडिया प्रभारी सद्दाम सिद्दीकी, मो0 आरिफ, मो0 सद्दाम, पूर्व प्रधान हरिचंद्र दिवाकर सहित क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *