किसान यूनियन ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान के जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह शाक्य ने एसडीएम को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर किसान के हितों की मांग की है। ज्ञापन में ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम बराकेशव की वोटिंग हो चुकी है। वहां पर वोटिंग के आधार पर चकबंदी निरस्त की जाये। ग्राम सभा सिनौड़ा पृथ्वी की वोटिंग के आधार पर चकबंदी निरस्त की जाये। ब्लाक कमालगंज के ग्राम बहोरा की कब्जा परिवर्तन की जांच करायी जाये। आवास विकास कालोनी के अंतर्गत किसानों की लगभग नौ एकड़ भूमि अल्लाहनगर उर्फ बढ़पुर ग्राम मसेनी के अंतर्गत एवं विकास परिषद द्वारा भूमि अधिग्रहण का प्रयास किया जा रहा है। किसानों की भूमि को बिना मुआवजा के अधिग्रहण न किया जाये। सर्किल रेट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाये। नवाबगंज के गनीपुर जोगपुर के गाटा संख्या 1503 व 1492 की सही पैमाइश कराकर विवाद को सुलझाया जाये। पांचाल घाट नरायन आश्रम से अमृतपुर तक गंगा तट का बांध बनवाया जाये। जिससे किसानों को बाढ़ से निजात मिल सके। किसानों को सिंचाई हेतु 18 घंटे बिजली सुचारु रुप से दी जाये। सरकार के वायदे के अनुसार किसानों को बिजली मुफ्त दें। आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाये। इस मौके पर अरुण कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार,. कमलेश, अफरोज मंसूरी, संतराम राजपूत, रामवरन वर्मा, प्रभाकांत मिश्रा, शान सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *