कोविड कर्मचारियों ने सेवा में समायोजित करने की उठायी मांग.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद के सभी कोविड कर्मचारियों को सेवाविस्तार दिये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्टे्रट को सौंपकर कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग में सभी के समायोजन की मांग की।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना काल में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की, लेकिन सेवा विस्तार एनएचएम के न आने के कारण हम सब की सेवायें रोंक दी गई। कर्मचारियों को पिछले एक वर्ष से सेवाविस्तार दिया जा रहा है। जबकि चिकित्सालयों में कर्मचारियों की आवश्यकता है। कोरोना का प्रकोप बढ़ भी सकता है। अवगत कराया गया कि 2019 में यूपी एचएसएसपी परियोजना बंद होने पर परियोजना के 5 हजार कर्मचारियों को 51 जनपदों में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सेवा प्रदाता से अनुबंध कर समायोजित किया गया था। वे कर्मचारी अब भी कार्यरत है। इसी तरीके से हम कर्मचारियों को भी समायोजित किया जाये और सबकी सेवायें जारी रखी जाये, ताकि अस्पताल सुचारु चल सके और हम सभी की जीविका भी चलती रहे। ज्ञापन देने वालों में आराधना, मोहिनी, संजय, सबनम सहित जिले भर से आये हुए तमाम कोविड कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *