आयुष विभाग द्वारा पांचाल घाट पर कराया गया योगाभ्यास
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के चौथे दिवस पर आयुष विभाग द्वारा पांचाल घाट भागीरथी के पावन तट पर सुबह वृहद योग क्रियाओं और आसनों का सजीव प्रदर्शन कर आम जनमानस को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ्ज्ञ योगदेव महर्षि पतंजलि की चित्र पर पुष्प अर्पित कर गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुआ। लोहिया अस्पताल के योग एंड वेलनेस सेंटर की योग प्रशिक्षक शालिनी सक्सेना ने समस्त योग प्रतिभागियों के समक्ष विभिन्न योग क्रियाओं और योग आसनों का सजीव प्रदर्शन किया। आम जनमानस को अपनी दिनचर्या की शुरुआत नियमित योग से करने की सलाह दी, ताकि नियमित योग से हमारे समाज में तीव्र गति से पैर पसारने वाली विभिन्न शारीरिक और मानसिक बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही हर आम जनमानस योग के माध्यम से आध्यात्म की ओर अग्रसारित हो सकंे। इस अवसर पर नोडल पीडी आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेंद्र सिंह, डॉ0 कल्पनाथ सिंह, नमामि गंगे से निहारिका आदि मौजूद रहे।