लायंस क्लब के अध्यक्ष रचित टंडन व विवेक बने सचिव

अधिष्ठापन समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। मंडल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीए अनिल कुमार अरोडा एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लायन सपना अग्रवाल द्वारा ध्वज वंदना पढ़ी गई एवं लायंस क्लब के नैतिक सिद्धांतों को लायन सोनल टंडन द्वारा पढ़ा गया, चार्टर अध्यक्ष लायन राजन महेश्वरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। गत वर्ष के सचिव लायन रचित टंडन ने अपनी आख्या प्रस्तुत की। अध्यक्ष लायन पंकज अग्रवाल ने पिछले वर्ष के कार्यक्रमों के लिए अपने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई नेत्रहीन विद्यद्यालय के नेत्रहीन बालकों एवं बालिकाओं को आमंत्रित किया गया था और उनके द्वारा एक मधुर भजन प्रस्तुति किया गया। अधिष्ठापन अधिकारी झांसी से आए पूर्व गवर्नर लायन प्रदीप अरोड़ा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन रचित टंडन, सचिव लायन विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुदित टंडन, रविंद्र प्रताप सिंह, डॉ0 रवि रस्तोगी, योगेश साध एवं सहसचिव अभिषेक रस्तोगी सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष लायन रचित टंडन ने कहा कि अपने सतत प्रयासों से तथा सभी सदस्यों के सहयोग से लायंस क्लब फर्रुखाबाद सिटी को उच्च शिखर तक पहुंचाएंगे। डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कुमार अरोडा ने लायंस क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उनके सदस्यों की सराहना की। अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं उनके द्वारा दिए गए महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और कल्याण, पर्यावरण और स्वच्छता, गरीबों को भोजन वितरण, नेत्र दान एवं नेत्र शिविर जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। जिससे समाज में लायंस की पहचान बन सकेगी। नेत्रहीन बालक एवं बालिकाओं को स्वेटर वितरित किये गये व कनोडिया इंटर कालेज को १०० कुर्सियां नि:शुल्क प्रदान की गई। चार्टर अध्यक्ष राजन माहेश्वरी ने अतिथियों का स्वागत किया। पीआरओ संजय गर्ग ने व्यवस्था देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *