फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बुधवार को लोधी जागृति मंच द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्व0 कल्याण सिंह की पुण्यतिथि मनायी गई।
हाता करम खां स्थित सभासद विश्वनाथ राजपूत के आवास पर बैठक का आयोजन हुआ। सभी ने बाबू कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उद्घोषित नारे लगाये। लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत ने कहा कि बाबूजी समस्त हिन्दू समाज के नेता थे, जो लोधी समाज के लिए गौरव की बात है। हम सबको बाबूजी के सिद्धांतो से शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने कभी अपने सिद्धांतो से समझौता नहीं किया। बाबरी मस्जिद का बिधवन्स हुआ था। तब उन्होंने कहा था कि मुझे कोई खेद नहीं और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बाबूजी के त्याग से ही आज हम सबको भव्य राम मंदिर के देखने का गौरव प्राप्त हुआ।् सभासद विश्वनाथ राजपूत ने कहा आज के समय लोग प्रधानी जैसा पद नहीं छोड़ते, लेकिन हमारे बाबूजी ने राम मंदिर निर्माण के अपने मुख्यमंत्री जैसे पद को ऐसे छोड़ दिया। जनार्दन राजपूत, आरसी राजपूत, तोताराम राजपूत, अजय राजपूत, अंशुल राजपूत, राघवेंद्र राजपूत आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंगली राजपूत, राहुल राजपूत, अजय राजपूत, आदेश राजपूत, दीनानाथ राजपूत, मानसिंह राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, अंकित राजपूत, विपिन राजपूत, रामकुमार, रामदास राजपूत, सौरभ राजपूत आदि लोग उपस्थिति रहे।