मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज की टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर में योग शिविर लगाकर किया प्रेरित

योग सप्ताह के दूसरे दिन भी आयुर्वेदाचार्यों ने करें योग रहें निरोग का फैलाया संदेश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व योग सप्ताह के अन्तर्गत दूसरे दिन मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के आयुर्वेदाचार्यों ने प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर के सेनापति स्ट्रीट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिविर लगाकर बच्चों एवं शिक्षकों को योग करने और निरोग रहने का संदेश दिया।
प्राचार्य डा0 सुनील कुमार गुप्ता एवं स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में महाविद्यालय की टीम सेनापति मोहल्ले में सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची, जहां संस्कार भारती संस्था के चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में आए दो सैकड़ा से अधिक बच्चों एवं उनके शिक्षकों को योग कराया एवं उनसे होने वाले फायदों के विषय में अवगत कराया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने जो बच्चे नियमित योग का अभ्यास करेंगे बीमारी उनके आसपास भी नहीं आयेगी। शरीर को स्वस्थ रखने एवं इसे कांतिवान बनाये रखने के लिए योग क्रिया करना बहुत आवश्यक है, जो लोग योग नहीं करते उन्हें तरह तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। स्वस्थवृत्त के प्रवक्ता एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय ने अपनी विशिष्ट शैली में बच्चों को योगाभ्यास कराया और बताया कि किस योग को करने से क्या फायदा होता है। डा0 पाण्डेय द्वारा कराये गए आसनों को बच्चों ने तो किया ही साथ ही ग्रीष्मकालीन शिविर के प्रशिक्षक भी खुद को योग करने से रोक नहीं पाये। डा0 पाण्डेय ने संचालन के साथ साथ अपने प्रेरक उद्बोधन में योग की महत्ता को समझाया तथा दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
शिविर में महाविद्यालय के रोग निदान एवं विकृति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ0 अंकुर सक्सेना, बृजेश दीक्षित के अलावा संस्कार भारती के परामर्शक एवं प्रसिद्ध कवि रामऔतार शर्मा इन्दु, अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य, संयोजिका साधना श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *