फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राठौर साहू समाज द्वारा ठंडी सडक़ स्थित नवभारत सभा भवन में अधिवेशन एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहचन्द्र राठौर ने की। संचालन मनोज राठौर ने किया। १९५ मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कनिष्ठ राठौर सेवा में चयनित होने वाले न्यायाधीश व सुंदरम राठौर सहायक संख्यिकी शोध अधिकारी को मुख्यअतिथि अशोक राठौर व उमेश बाबू राठौर ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अशोक राठौर ने कहा कि कठिन परिश्रम करके जो भाई आईएएस व पीसीएस तथा न्यायाधीश एवं डाक्टर, इंजीनियर बनते है उन्हे समाज द्वारा सम्मानित होना बहुत जरुरी है। जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। जिलाध्यक्ष रामसिंह राठौर ने मेधावियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर खर्च को कम से कम करों, लेकिन पढ़ाई जरुर करों, और उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्नति करों तथा समाज को संगठित रहने पर बल दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष फतेहचन्द्र राठौर ने मेधावियों को संस्कारित बनाने पर बल दिया। इस मौके पर अनिल राठौर, रामऔतार राठौर, रामनरेश राठौर, अमित राठौर, इन्द्रा राठौर, कंचन राठौर, श्रीमंगल सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान अमर सिंह राठौर, उमेश बाबू राठौर, नंद किशोर राठौर, सुधीर राठौर, पंकज राठौर, रमेश राठौर, महेश राठौर, तान्या राठौर, रामप्रकाश राठौर, सुरेश चन्द्र राठौर, राजकिशोर राठौर, डा0 राजाराम राठौर, अशोक राठौर, रमेश राठौर, सुनील राठौर, विवेक राठौर आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।