सम्मेलन में चिकित्सकों व पत्रकारों को मंत्री रजनी तिवारी ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन का ७वां स्थापना दिवस एवं पत्रकार सम्मेलन ठंडी सडक़ स्थित नवभारत सभा भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने चिकित्सकों व पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। डा0 रजनी तिवारी ने कहा कि समाज का मुख्य आइना पत्रकार है। उन्हे सम्मानित करने का मौका मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरे कई कार्यक्रम लगे थे व्यस्त होने के बावजूद भी हमें यहां आने का मौका मिला। मैं अपने को गौरवांवित समझती हूं। फर्रुखाबाद से मेरा पुराना नाता रहा है। आज प्रिंट एवं सोशल मीडिया बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही है। बहुत जल्द प्रमुख समाचार लोगों के पास मोबाइल के जरिए पहुंच जाते है। प्रधानमंत्री भी पत्रकारों का सबसे ज्यादा सम्मान करते है। उन्होंने मन की बात में पत्रकारों की बात उठायी और कहा कि यह समाज की सभी खबरें लोगों तक पहुंचाते है। अध्यक्षता करते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पत्रकारिता भी एक सेवा है। नि:स्वास्र्थ सेवा भाव से लोगों तक समाचार पहुंचाने वाले पत्रकारों को मैं बधाई देता हूं। बहुत कम संसाधनों के बावजूद भी लोग पत्रकारिता से जुड़े है। आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह ने व्यक्त किया। संचालन अनिल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डा0 राजीव पाठक, डा0 अविनाश पाण्डेय, डा0 महेन्द्र गुप्ता के अलावा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनपद के पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *