जनपद में सर्वाधिक वोट 229998 नगर पालिका सदर में

*जनपद में कुल 399531 मतदाता 11 मई को करेंगे मतदान
*जिले भर में 167 मतदान केंद्रों पर 483 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
जनपद में स्थानीय निकाय चुनाव में कुल 399531 मतदाता आने वाली 11 मई को अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है। इसके चलते जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत की गई नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में निकाय वार्ड मतदान केंद्र, मतदान स्थलों व मतदाताओं की सूची के अनुसार नगर पालिका सदर में सर्वाधिक22998 मतदाता है। नगर पंचायत कम्पिल में सबसे कम 11555 मतदाता है।
नगर पालिका सदर में 42 वार्ड है। उनमें कुल 69 मतदान केंद्र व 277 मतदेय स्थल बनाये गये है। इन मतदान स्थलों पर 122063 पुरुष व 107935 महिला मतदाता मतदान करेंगे। नगर पालिका परिषद कायमगंज के कुल 25 वार्डों में 16 मतदान केंद्र व 36 मतदेय स्थल है। जिन पर 18896 पुरुष व 13336 महिला कुल मतदाता 28232 मतदान करेंगे। नगर पंचायत कमालगंज में कुल 12 वार्ड है, जिनमें 6 मतदान केंद्रों पर 14 मतदान स्थल बनाये गये है। जिन पर11861 मतदान मतदान करेेंगे। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के 15 वार्डों में 11 मतदान केंद्र व 27 मतदेय स्थलों पर 20730 मतदाता वोट डालेगे। नगर पंचायत संकिस बसंतपुर के 15 वार्ड में 13 मतदान केंद्र व 21 मतदान स्थलों पर कुल 17958 मतदाता वोट डालेंगे। नगर पंचायत कम्पिल के 10 वार्डों में 6 मतदान केंद्रों पर 13 मतदान स्थल बनाये गये है। जिन पर 11555 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत शमशाबाद के १९ वार्डों में १७ मतदान केंद्र बनाये गये है व ३८ मतदान स्थल होंगे। जिस पर 32231 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगे। नगर पंचायत नवाबगंज के 16 वार्डों में 16 मतदान केंद्र बनाये गये है और 28 मतदेय स्थलों पर 22118 मतदाता वोट डालेंगे। पूरे जिले में 170 वार्ड है व 167 मतदान स्थल बनाये गये है। जिनमें कुल 473 मतदेय स्थलों पर 213498 पुरुष व 187073 महिलायें मतदाता कुल 399571 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। प्रशासन अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान कराने के लिए जागरुक कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *