*जिला कारागार में किसी भी बंदी द्वारा किये गये श्रम का पारश्रमिक बांकी नहीं है: भीमसेन मुकुन्द
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कारागार निरुद्ध अवधि के दौरान किए गए श्रम का पैसा दिलाने की बंदी की मां ने जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर मांग की।
थाना कमालगंज के शेखपुर रुस्तम निवासी राजेश्वरी देवी ने जिलाधिकारी संबोधित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें दर्शाया कि उसका पुत्र पन्ना उर्फ अनिल जो कि जिला कारागार में वर्ष 2000 से अनिरुद्ध था और वह वर्ष 2014 तक जिला कारागार में रहा। आजीवन कारावास हो जाने पर उसे केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ भेज दिया गया। बीते 4 माह पूर्व वह जमानत पर छूट गया। जिला कारागार में बिताई गई अवधि के दौरान किए गए श्रम का पैसा उसे नहीं मिला। उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसके द्वारा जिला कारागार में बिताई गई अवधि के दौरान की गई श्रम का पैसा दिलाये जाने की मांग की। जब इस संदर्भ में जिला कारागार अधीक्षक भीमसेन मुकुंद से जानकारी कि उन्होंने बताया कि हमारी जेल में कोई भी ऐसा बंदी नहीं है। जिसने श्रम किया हो और उसे उसका मेहनताना ना मिला हो। हो सकता है कि वह कह रहा है और लिखा पढ़ी में उसका नाम अंकित ना हो। मैंने सभी को श्रम दिला दिया है। यह भी हो सकता है कि जब वह केंद्रीय कारागार गया तो यहां से वहां ट्रांसफर कर दिया गया हो, यदि मेरे पास उसके परिवार का कोई सदस्य आता है तो मैं उससे लिखवा लूंगा भूलवश कहीं रह गया होगा तो जरूर मिलेगा। वैसे किसी भी श्रमिक का पैसा बकाया नहीं है, सभी को दे दिया गया है।