इफको केंद्र पर दिया गया प्रशिक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इफको बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सातनपुर मंडी परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें इफको राज्य कार्यालय से आए उप महाप्रबंधक यतेन्द्र कुमार तेवतिया ने सभी विक्रय केंद्र प्रभारियों को बताया कि नैनो तकनीकी द्वारा इफको ने जो यूरिया व नैनो डीएपी विश्व में पहली बार तैयार की है। इससे किसानों की आर्थिक बचत एवं मृदा की स्थिति सुधारने के साथ उत्पादन लागत कम होगी। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसकी एक बोतल की शक्ति एक बोरी उर्वरक के बराबर होगी तथा अन्य उत्पाद सागरिका, जिंक, जल, विलेय एवं सल्फर आदि का प्रयोग करके अधिकतम उत्पादन कृषक ले सकते हैं। कार्यक्रम में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक त्रिपाठी द्वारा कीटों की बीमारियों तथा खरपतवार नियंत्रण करने के विभिन्न उपायों, इनके प्रयोग करने की विधि प्रयोग करने की सही मात्रा तथा उनके प्रयोग करने की सही समय के बारे में नवीनतम जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार यादव, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ने बताया कि इसमें उपस्थित एजेटोवेक्टर, बैक्टीरिया द्वारा नाइट्रोजन को सीधे वायुमंडल से प्राप्त करके फसल को उपलब्ध कराया जाता है तथा फास्फोरस एवं पोटाश घोलक बैक्टीरिया द्वारा मृदा में उपस्थित फास्फोरस एवं घुलनशील अवस्था में करके फसल को उपलब्ध कराकर फसल की पैदावार बढ़ाने का सहयोग करता है। इसको के अजीत मिश्रा द्वारा नैनो एरिया एवं डीएपी के प्रदर्शन के परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा संतुलित उर्वरक प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अनुज कुमार द्वारा फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। डीके सिंह ने गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा गन्ने की फसल के बारे में तथा उससे प्रयोग किए जाने वाले उर्वरक के सही जानकारी दी। विकास कुमार आलोक कुमार द्वारा केंद्र की बिक्री बढ़ाने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 70 विके्रताओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।