फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री के निर्देश पर झोलाछापों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वास्थ्य टीम ने चार नर्सिंग होम, तीन पैथोलॉजी लैब, एक एक्स-रे सेंटर, नौ क्लीनिकों पर छापा मारा और सील कर दिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रंजन गौतम ने टीम के साथ नेकपुर चौरासी स्थित दृष्टि पैथोलॉजी लैब पर छापा मारकर सील कर दिया। आवास विकास में संचालित मार्डन पैथोलॉजी, मसेनी पर स्थित मीरा हॉस्पिटल, महाशक्ति एक्स-रे सेंटर, गंगापार हॉस्पिटल, न्यू स्टार हॉस्पिटल व श्याम हॉस्पिटल पर छापा मारकर सील कर दिया। राधा रानी हॉस्पिटल संचालक को नोटिस दिया गया। स्वास्थ्य टीम ने जमापुर चौराहे पर चल रहे अवैध क्लीनिक को बंद कराया। राजेपुर में कुसुम पाली क्लीनिक, आरके क्लीनिक, शिवजीवन क्लीनिक, ईशान क्लीनिक, ओम क्लीनिक, स्वामी पैथोलॉजी लैब को भी सील कर दिया। एसीएमओ ने बताया कि अस्पाल में भर्ती मरीजों को लोहिया में भर्ती कराया गया। वहीं अमृतपुर में स्वामी लैब संचालक ने स्वास्थ्य टीम से अभद्रता की।