टैक्सी के लिए नौ व ई-रिक्शा के लिए ग्यारह रुट तय

पहले दिन तीन दर्जन से अधिक टैक्सियों को दिये गये टोकिन, टेंपों का 500 रुपया व ई-रिक्शा का 200 रुपया वार्षिक शुल्क निर्धारित

समृद्धि न्यूज।

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अब शहर में बिना नगर पालिका के टोकिन के कोई भी टैक्सी मनमाने तरीके से किसी भी मार्ग पर सवारी नंही ढो सकेगी। इसके लिए शासन ने वार्षिक शुल्क के साथ-साथ नौ टैक्सी स्टैण्ड घोषित किये है। जिनके अलग-अलग कलर निर्धारित है। शासन का फरमान मिलते ही नगर पालिका फर्रुखाबाद ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। रविवार को नगर पालिका के लाइसेंस वसूलीकर्ता भवानी शंकर दीक्षित ने अब्दुल सिद्दीकी के साथ काउंटर लगाकर टोकिन जारी करना शुरु कर दिया है। नगर पालिका के लाइसेंस वसूलीकर्ता भवानी शंकर दीक्षित ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में संचालित टैक्सी व ई-रिक्शा के स्टैण्ड व उनके शुल्क रुटवार निर्धारित कर दिये गये है। टैक्सी (टेंपों) भोलेपुर ओवर ब्रिज के नीचे पीला रंग, तिकुनिया बस स्टैण्ड फतेहगढ़ से हरा रंग, रामलीला मैदान से लाल रंग, कादरीगेट रोड का नीला रंग, आईटीआई चौराहा केसरिया रंग, सातनपुर मण्डी रोड वैगनी रंग, जिला जेल चौराहा काला रंग, मिलेट्री चौराहा गोल्डन रंग, अम्बेडकर तिराहा कत्थई रंग रहेगा। जिनका शुल्क 500 रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया है। साथ ही स्टीकर 5 वाई 8 का चार्ज 50 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह ई-रिक्शा के भी रेट निर्धारित किये। जिनका स्थान शहर में 11 जगह चिन्हित किया गया है। जिनका शुल्क 200 रुपये वार्षिक है। स्टीकर का चार्ज 50 रुपये है। फतेहगढ़ में ई-रिक्शा का स्थान अभी चयनित होना बांकी है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सभी टैक्सी चालक व मालिक एवं ई-रिक्शा चालक एवं मालिक नियमों का पालन करें और अपने वाहन रुट के अनुसार चलाये। जिनके स्टीकर, कलर तय कर दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *