फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय चुनावों में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरु हो रही है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर भारी तैयारियां की गई है। कलेक्टे्रट परिसर में बैरिकेडिंग की गई है। जिला मजिस्टे्रट न्यायालय, एसडीएम न्यायालय, नकबंदी न्यायालय, नगर मजिस्टे्रट न्यायालय में बैरिकेडिंग की गई है।
नामांकन कक्ष के चोरों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है और नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे। इस बार प्रस्तावक और प्रत्याशियों को बदले हुए रास्ते से प्रवेश करना होगा। इस रास्ते के दोनों तरफ टीन लगायी गई है। ताकि बैरिकेडिंग के बीच से कोई निकल न सके। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सारी तैयारी पर नजर बनाये रखी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 17 से लेकर 24 अपै्रल तक पूर्वांह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की खरीद व भरे हुए नामांकन जमा किये जा सकेगे। सोमवार को नामांकन का पहला दिन होगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 25 अप्रैल को होगी। 27 अपै्ल को पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी। 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेगे। 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि जिले में दो नगर पालिका व सात नगर पंचायतों में कुल 170 वार्ड है। 167 मतदान केंद्र व 483 मतदेय स्थल है। जिसमें कुल 399510 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए 9 निर्वाचन अधिकारी व10 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये है। सदस्य पद हेतु 20 निर्वाचन अधिकारी व 40 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस की 10 स्थाई निगरानी टीमें गठित की गई है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 1 से 40 वार्ड की नगर पालिका के लिए 9 लाख रुपये व 1 से 55 वार्ड हेतु 12 लाख रुपये खर्च निर्धारित किया गया है। कुल मिलाकर बेरीकेडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है। सोमवार से नामंकन प्रक्रिया शुरु होगी।