फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकार को सौंपा। कलेक्ट्रेट पहुंचकर सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि पूर्व घोषणा के अनुसार १९ जून २०२३ को पंचायतीराज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की सात सूत्रीय समस्याओं का समाधान किया जाये। लंबित समस्याओं को निराकरण हेतु १६ मई को अवगत कराया जा चुका है। तहसील स्तर पर मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया गया है। इसी के तहत प्रांतीय नेतृत्व के निर्देेशानुसार विकास भवन से कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ तक सफाई कर्मचारियों ने पैदल यात्रा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सात सूत्रीय ज्ञापन में प्रोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगें रखी गयी हैं। जिसमें प्रधान के नियंत्रण से मुक्त किया जाये। माह जून में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली चयन प्रक्रिया में प्रोन्नति हेतु पद सुरक्षित कर चयन किया जाये। पंचायतीराज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक किया जाये, पुरानी पेंशन बहाल की जाये, पंचायतीराज विभाग के सफाई कर्मचारियों की प्रोन्नति की जाये, पंचायतराज विभाग में सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनायी जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विमल कुमार, जिला महामंत्री रवीश कुमार गौतम, अरविन्द सिंह, श्यामबहादुर, बृजेंद्र सिंह, शिवओम शर्मा, नन्हें कुमार, धीरज कुमार, दिनेश कुमार राजपूत, रामवीर कुशवाहा, राज सिंह गौतम, हुकुम सिंह, रामबाबू, मनोज कुमार, दिलीप कुमार कठेरिया, प्रमोद राजपूत, प्रदीप कुमार, अजय सागर, उमेशचंद्र, मनोहर बाबू, राजेश कुमार, सर्वेश कुमार आदि दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।