लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे नगरवासी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पारा 44 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है। लोग प्रचंड गर्मी से व्याकुल हो रहे हैं। दोपहर के बाद इक्का दुक्का लोग सडक़ों पर दिखायी दे रहे हैं। बावजूद इसके नगरवासी लो वोल्टेज की समस्या से खासे परेशान हैं।
लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस बार गर्मी पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ेगी, क्योंकि अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति द्वारा जून के मध्य तक पारा ४८ पहुंचने का एलर्ट जारी कर दिया गया है। उनका कहना है कि ऐसे में लोगों को जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए वह अपने-अपने घरों से कम से कम निकलें। चिलचिलाती धूप और गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। कड़ी धूप के बीच दोपहर होते ही सडक़ों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। गर्म हवा के थपेड़े और कड़ी धूप काया को झुलसा रहे हैं। भीषण गर्मी में इस समय यात्री भी बेहाल हैं। बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय सूनसान नजर आ रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी के कारण सफर करने में भी दिक्कतेें आ रही हैं। बस में सफर करते वक्त खिडक़ी खोलते हैं तो गर्म हवा सताती है। अगर बंद करते हैं तो पसीना और उमस दिक्कत बढ़ा दे देती है। दोपहर के समय तो कई बार आलम यह होता है कि गर्मी के कारण ऑटो तक नहीं मिलते। उन्हें काफी देर तक वाहन का इंतजार करना पड़ता है।