भ्रष्टाचार में लिप्त राजस्व निरीक्षक व लेखपाल पर याचिका दायर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक साहब सिंह, लेखपाल योगेंद्र सिंह पर थाना मेरापुर के ग्राम पमरखिरिया निवासी यतेंद्र प्रसाद पुत्र विश्वनाथ ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें कहा कि मैंने अपनी कृषि भूमि की मेड़बन्दी के लिए थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। थाना दिवस पर उपस्थित कानूनगो साहब सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल योगेंद्र ने अकेले बात की और कहा कि बिना रिश्वत के दिये मेेडबन्दी नहीं होगी और एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक पुलिस विभाग के कर्मचारी ने 50 हजार रुपये दिए और उसकी मेड़बन्दी हो गयी। तुम 10 हजार रुपये दो तुम्हारी मेड़बन्दी हो जाएगी। मुझे अपना मोबाइल नंबर दिया। उसके बाद व्यवस्था करके संकिसा तिराहे पर कानूनगो, लेखपाल व दो अन्य लेखपाल के सामने दिए और उसके बाद साहब सिंह ने 6 हजार रुपये देने को कहा कि पुलिस को देने पड़ते है। मैने 6 हजार रुपये दिए। जिसका साक्ष्य मेरे मोबाइल में रिकॉर्ड है। उसके बाद मैं तहसील में जाकर मिला और पुन: मुझसे 50 हजार रुपये मांगे तो मैंने मना कर दिया और मैने अपने छह हजार रुपये देने को कहा तो उसने फोन-पे के माध्यम से वापस कर दिये। मैने कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडि़त ने न्यायालय में याचिका दायर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *