प्रधानमंत्री ने देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी आधारशिला

आज सम्पूर्ण विश्व की दृष्टि भारत पर है, भारत के प्रति विश्व का दृष्टिकोण बदल गया है
यूपी की 55 स्टेशनें शामिल, चार हजार करोड़ से होगा सुंदरीकरण
गौरखपुर/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
प्रधानमंत्री ने देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। नई ऊर्जा, प्रेरणा और संकल्पों के आलोक में एक नया अध्याय आरंभ हो रहा है। आज संपूर्ण विश्व की दृष्टि भारत पर है। भारत के प्रति विश्व का दृष्टिकोण बदल गया है।इतने सारे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से देश में विकास के लिए एक नया वातावरण बनेगा। ये अमृत रेलवे स्टेशन अपनी विरासत पर गौरवान्वित होने और हर नागरिक में गर्व की भावना उत्पन्न करने के प्रतीक होंगे। हमारा बल भारतीय रेल को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर है। अब यह हमारा उत्तरदायित्व है कि हम रेलवे को एक बेहतर पहचान और आधुनिक भविष्य से जोड़ें। हमारा स्वतंत्रता दिवस हमारे तिरंगे और हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का समय है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हमें हर घर पर तिरंगा फहराना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक ऐतिहासिक कदम के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। 24.470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 एवं उत्तराखण्ड में 03 स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि देश के लगभग 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को अब आधुनिकता के साथ अमृत भारत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा और उन्हें नया जीवन मिलेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि 1300 रेलवे स्टेशनों में से आज लगभग 25000 करोड़ रुपये की लागत से 508 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखी जा रही है।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत से प्रत्येक में 55 अमृत स्टेशन, मध्य प्रदेश में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से 34 स्टेशन, महाराष्ट्र में 1500 करोड़ रुपये की लागत से 44 स्टेशन और तमिल नाडु, कर्नाटक और केरल सहित अन्य राज्यों के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। रेल संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
भारतीय रेल के 508 स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़, देवरिया सदर, बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग सीतापुर, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशनों पर वीडियो कान्फें्रन्स के माध्यम से यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित थे। लालकूआं स्टेशन पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक मोहन सिंह विष्ट, विधायक दीवान सिंह विष्ट, विधायक सरिता आर्य, विधायक बंशीधर भगत, बलिया स्टेशन पर सांसद वीरेन्द्र सिंह, सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, बनारस स्टेशन पर आयुषए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अवधेश सिंह, देवरिया सदर स्टेशन डा0 रमापति राम त्रिपाठी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक लक्ष्मी गौतम, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, आजमगढ़ स्टेशन पर दिनेश लाल निरहुआ यादव, सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक, सीतापुर स्टेशन पर नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री राकेश राठौर, सांसद राजेश वर्मा, विधायक निर्मल वर्मा, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद मो0 जसमीर अंसारी, बस्ती स्टेशन पर सांसद हरीश द्विवेदी, फर्रुखाबाद स्टेशन पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक डा0 सुरभि, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक सुशील कुमार शाक्य एवं कासगंज स्टेशन पर सांसद राजवीर सिंह, विधायक हरिओम वर्मा, विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक रजनीकान्त महेश्वरी, पंकज कुमार सिंह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरखपुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *