फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मे हो रहे नव प्रवेशित 2024 बैच के ट्रांजिशनल एवं पी0जी0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के तेरहवें दिन सुबह डॉ0 समर्पिता ने छात्र/छात्राओं को जीवन में सफ़लता के सूत्र बताये तथा लक्ष्य प्राप्त करने के लिये कठिन परिश्रम ही एक उपाय है और कोई दूसरा तरीका नहीं है जिससे जीवन में सफलता प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि जैसा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने कहा है कि सपने वो है जो हमें सोने ही न दें ना कि वो हैं जो कि हम सोते हुए रात में देखते हैं। पी0जी0 ओरिएन्टेशन में डॉ0 अरीब ने छात्र/छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। इसके बाद अगद तंत्र के प्रोफेसर डॉ0 विजय मोहन गुप्त ने छात्र/छात्राओं को श्वास के प्रकार बताते हुए इस बदलते मौसम में और प्रदूषण से हम अपने फेफड़ों को कैसे सुरक्षित रख सकते है बताया, उन्होंने छात्र/छात्राओं को विष चिकित्सा की जानकारी देते हुए बताया कि कभी भी किसी विषम परिस्थति में घबड़ाना नहीं चाहिये। आजकल फलों, अनाज एवं सब्जियों में इतने विषाक्त द्रव्य पाये जाते है कि उनको बगैर साफ किये प्रयोग नहीं करना चाहिए। लंच के बाद छात्र/छात्राओं ने अगद तंत्र विभाग का भ्रमण किया। वहां पर उन्होंने अनेक प्रकार के वृणों के बारे में पोस्टर एवं चार्ट के द्वारा जानकारी प्राप्त की। विभाग का भ्रमण डॉ0 गुप्ता एवं सहायक नीरज ने करवाया। पी0जी0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में पी0जी0 की स्त्री एवं प्रसूति विभाग की छात्रा डॉ0 प्रियंका मौर्या एवं शल्य विभाग के पी0जी0 छात्र डॉ0 रवि राव ने पी0पी0टी0 के माध्यम से अपने विचारों को बताया। अन्त में मिस्टर राहुल ने छात्र/छात्राओं को पी0पी0टी0 टूल्स के बारे में बताकर उनका ज्ञानवर्धन किया। यह सभी कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित की देखरेख में सम्पन्न हुए। इसमें डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 अरूण कुमार पाण्डे, डॉ0 शिवओम दीक्षित, डॉ0 रूमा आदि उपस्थित रहे।