मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो वांछित सहित तीन को पुलिस ने दबोचा

दो आरोपी फरार, 11 मोबाइल व एक बाइक बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो वांछित सदस्यों सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर 11 मोबाइल बरामद किये। वहीं गिरोह के दो अन्य साथी फरार हो गये। पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर बताया कि थाना कमालगंज क्षेत्र में मोबाइल छिनने व लूटने की घटना निरन्तर हो रही थी। जिन्हे पकडऩे के लिए धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा था। कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय, व0उ0नि0 सत्यप्रकश, उ0नि0 आनन्द शर्मा, उ0नि0 प्रशांत कुमार, उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, उ0नि0 विमल कुमार ने धरपकड़ अभियान के दौरान अर्जुन गिहार पुत्र खुशीराम निवासी महरुपुर रावी, ऋतिक गिहार पुत्र महेश गिहार उर्फ झण्डू निवासी खाड़ेदेवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज, आसिक पुत्र महफूज निवासी राजेपुर सराय मेंदा को भटपुरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से फतेहगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से लूटे गये 6 मोबाइल फोन व अभियुक्त आसिफ को दुकान पर 5 मोबाइल फोन व एक बाइक संख्या यूपी 74 एए/4093 बरामद हुई। वहीं राजा पुत्र बाबा निवासी महरुपुर रावी व सोनू पुत्र सुहेल निवासी खाड़ेदेवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज जो फरार है। पूछताछ के दौरान अर्जुन गिहार व ऋतिक ने बताया कि हम लोग अपने अन्य साथी राजा व सोनू के साथ राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेते है। जिन्हे हम राजेपुर सरायमेंदा निवासी आसिफ को ढाई से तीन हजार रुपये बेंच देते है। अब तक लगभग 20 मोबाइल बेंच चुके है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से एक बाइक व 11 मोबाइल भी बरामद किये है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *