फाइनेंस कम्पनी से किसान व आम लोगों के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर घटना को देते थे अंजाम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइनेंस कंपनी से कूटरचित तरीके से किसान व आम लोगों के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनसे धोखाधड़ी कर ऋण लेने के मामले में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।कादरी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने कांस्टेबिल जितेंद्र कुमार, कां0 अवधेश कुमार, कांस्टेबिल संजय कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर जालसाजी के वांछित अभियुक्त सत्यम द्विवेदी उर्फ संदीप पुत्र सुरेश चंद्र निवासी पलिया तिराहा हरपालपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई व दूसरे वांछित आरोपी विपिन राठौर पुत्र रनवीर सिंह निवासी शिवाजी कॉलोनी नेकपुर कलां कोतवाली फतेहगढ़ को गुरुवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के गेट के सामने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। इन दोनों शातिरों ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से किसानों व आम लोगों के लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की है।