फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कार खरीदने के नाम पर ठगी कर लेने का मुकदमा दर्ज करने के लिए नगला प्रीतम भोलेपुर निवासी अरविन्द कुमार पुत्र देवी सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।दी गई तहरीर में अरविन्द कुमार ने दर्शाया कि न्यू लोको कालोनी निवासी उदय प्रताप सिंह व ऋषभ, आदित्य कुमार निवासी देवरामपुर पीडि़त के पास आये। उदय प्रताप ने कहा कि उनके कोई परिजन बीमार है।रुपये की आवश्यकता है वह अपनी कार बेंचना चाहता है। ४.८० लाख रुपये में सौदा तय हुआ और पीडि़त ने उदय प्रताप सिंह और ऋषभ को दो लाख रुपये एडवांस दे दिये। तब ऋषभ ने बताया कि कार उसके बहनोई आदित्य निवासी ढिलावल के नाम पंजीकृत है। पीडि़त ने कार के कागजात व चाबियां ले ली। २२ मार्च को गली में कार खड़ी नहीं देखी तो चोरी हो जाने का अंदेशा हुआ। सीसीटीवी कैमरे में ऋषभ और उदय दूसरी चाबी से कार ले जाते दिख रहे है। जब उनसे बात की तो उन्होंने धमकी दी कि शिकायत की तो जान से मार दूंगा। अरविन्द ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने अभी तक कार्यवाही नहीं की है।