फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर 25 मार्च से 31 मार्च तक मलिन बस्ती दरीबा पश्चिम में चल रहा है। जिसमें शिविर के दूसरे दिन रविवार को छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना एवं दुर्घटनाओं के प्रति समाज को जागरूक करना रहा।
इससे पूर्व गत दिवस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर विवेक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 संदीप द्विवेदी विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आलोक बिहारी लाल तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 प्रेम पांडेय, डॉ0 नीरज द्विवेदी, डा0् मधुप, डॉ0 प्राची गोस्वामी, अशोक मिश्र, विवेक शुक्ला, प्रतिभा यादव, सरजेश उपस्थित रहे।