फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 की आयुक्त अनीता सिंह के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार चौधरी ने शुक्रवार को प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्रों का निरीक्षण कर दवाओं के सैम्पल भरे, जिन्हे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा।
औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद नगर के चौक बाजार तथा सधवाड़ा स्थित प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्रों का निरीक्षण किया तथा दवाओं का रख-रखाव एवं स्टाक देखा गया। चौक स्थित जन औषधि केंद्र के प्रोपराइटर रामा शर्मा तथा सधवाड़ा स्थित प्रो0 कपिल साध के जन औषधि केंद्रों से एम्लोडेपिन एण्ड एटीनोनाल, रैवीप्रजोल डोमप्रिनडोन, ऐसोमेप्रजोल-डोमपेरीडान, डिम्लफिनिक-पैरासीटामोल एवं अमोक्सीसाइक्लिन दवाओं के जांच हेतु सैम्पल भरे गये। जिन्हे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा। औषधि निरीक्षक ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 की आयुक्त अनीता सिंह ने प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्रों का निरीक्षण किये जाने के आदेश दिये गये है। जिसके क्रम में जनपद के सभी जन औषधि केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा।