रमजान के आखरी अशरे में खूब इबादत करें.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुकद्दस माहे रमजान मुबारक का तीसरा और आखरी अशरा चल रहा है। नखास निवासी मासूम बच्चों ने पहला रोजा रखा तो सामूहिक रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें परिजनों के अलावा निकट संबंधी शामिल हुए और बच्चों को उपहार भेंट किए।
जानकारी के अनुसार माहे रमजान मुबारक का पाक महीना अब आखरी पड़ाव पर है और आखरी अशरा भी चल रहा है। विभिन्न स्थानों पर रोजा अफ्तार के आयोजन हो रहे है। साथ ही बच्चे भी अपना फला रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर नखास में सुभान ने अपना पहला रोजा रखा और मुल्क की तरक्की अमनो अमान के साथ ही कोरोना के खात्मे के लिए भी दुआएं मांगी। घर में ही नमाज पढऩे के साथ ही कुरआन की तिलावत भी करते रहे। सुभान अली ने बताया मैंने पहली बार रोजा रखा है। पिछले कई महीने से रमजानुल मुबारक के महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
रोजा रखने के साथ-साथ अपने परिवार के साथ कोरोना के खात्मे के लिए दुआ की। रोजा रखने पर मेरे पूरे घर में खुशी का माहौल है। मुझे पहला रोजा रखकर बहुत अच्छा लगा। आगे भी रोजा रखूंगा और अल्लाह से देश के अमन चैन के लिए दुआ करुंगा। इस अवसर पर हाफिज निसार ने कहा कि रमजान के आखरी अशरे में खूब खूब इबादत करें। इस दौरान बच्चे का सभी ने उत्साह बढ़ाया और कहा कि अल्लाह इसको जीवन में तरक्की अता करे। इस मौके पर हाजी अकरम, मो0 मिन्हाज मीर खां, हाजी असद हुसैन, शादाब अली गुड्डू, नोमान अली, फ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *