फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड राजेपुर में विगत कुछ माह से कोटेदारों द्वारा लगभग 50 प्रतिशत राशन वितरण करने की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता ने छापेमारी की। अनियमितता पाये जाने पर दुकान को सील कर दिया।
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के निर्देशानुसार शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता व राजीव कुमार वरिष्ठ सहायक अमृतपुर ने ग्राम किराचन की उचित दर दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उचित दर विक्रेता रमेश ने बताया कि दुकान की चाबी नहीं मिल रही है। विके्रता द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का उलंघन किये जाने पर दुकान को सील कर दिया।