किसान दिवस में की गई किसानों की समस्याओं की समीक्षा

सहायता राशि की एफडी पीडि़ता को सौंपते डीएम

डीएम ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत सौंपी चेक व एफडी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस के मौके पर मिलेटस योजना के अन्तर्गत किसानों को फसल के अधिक उत्पादन और उन्हें बीमारियों से बचाने के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही पिछले किसान दिवस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं की समीक्षा की और उनके समाधान के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। सीडीओ ने कहा कि यह वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय मिलेटस वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है। उपकृषि निदेशक ने ज्वार, बाजरा, सांबा, काकुन, रागी, कुटकी, चैना, कुट्टु, चौलाई आदि फसलों के बारे में बताया और कहा कि इनमें प्रोटीन फाइवर, कार्बोहाईडे्रड, वसा, कैल्सियम एवं फास्फोरस पोषक तत्व बहुतायत में पाये जाते है, जो इम्युनिटी में वृद्धि करते है। इस मौके पर शिव प्रताप चौहान ने सरकार द्वारा खोले गये आलू खरीद केंद्रों पर खरीद न किये जाने की बात कही। रामबहादुर सिंह ने मक्का से स्टार्च बनाने के बारे में जानकारी की। गीता पत्नी समर पाल ने प्रधानमंत्री आवास दिये जाने की मांग की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत मण्डी समिति कमालगंज के माध्यम से रामढकेली पत्नी स्व0 आत्माराम निवासी महमदपुर को डेढ़ लाख की चेक व डेढ़ लाख एफडी जिलाधिकारी द्वारा सांैपी गई। जिलाधिकारी ने मिलेटस का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत, कृषि प्रचार अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, गन्ना विकास अधिकारी, जिला योजना समन्वयक, विपणन निरीक्षक सहित तमाम अधिकारी व कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *