सभी स्कूल कॉलेजों में खोले जाएं रोड सेफ्टी क्लब: परिवहन सचिव

चालकों का दिया जाए व्यावहारिक प्रशिक्षण
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बने कर्मयोगी
सभी प्रतिभागियों को भेट की श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में प्रमुख सचिव परिवहन एवं डायरेक्टर जनरल उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ एल0 वेंकटेश्वर लू द्वारा विद्यालय के छात्रों, चालको, विद्यालय के शिक्षकों तथा अधिकारियों को कर्म योग का ज्ञान दिया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता का उच्चतम स्तर प्राप्त करने हेतु कर्मयोगी की तरह प्रयास करना चाहिए। कर्मयोग का ज्ञान श्रीमद्भगवत गीता में विस्तार से वर्णित किया गया है। प्रमुख सचिव द्वारा जोर देकर कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स जैसे एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग को पूर्ण मनोयोग से एवं निस्वार्थ भाव से प्रयास करना चाहिए, ताकि हम सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने में सफल हो सके। प्रमुख सचिव द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं रोड सेफ्टी क्लब फर्रुखाबाद के कोऑर्डिनेटर आलोक बिहारी लाल शुक्ला को सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अनिवार्य रूप से रोड सेफ्टी क्लब बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य के लिए सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक तैयार हो सके। प्रमुख सचिव द्वारा बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा तथा अन्य सभी प्रकार के वाहनों के चालको के निरंतर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सभा को संबोधित करते हुए संस्थापक/अध्यक्ष भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान नई दिल्ली के आचार्य आर0के0 गोस्वामी द्वारा भी अधिकारियों को अपने कार्यों में उच्चतम दक्षता लाने हेतु आत्मज्ञान के मंत्र दिए गए। कार्यक्रम के समापन पर प्रमुख सचिव परिवहन, आचार्य आर के गोस्वामी तथा अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति द्वारा सभी प्रतिभागियों को गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की गई। कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त कानपुर डा0ॅ विजय कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन कानपुर विदिशा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू मिश्रा, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ की प्राचार्य डा0 शालिनी, स्काउट कोआर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा, महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह, दीपिका राजपूत आदि लोगों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *