*खाद्य औषधि विभाग ने की छापेमारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य पदार्थों की मौके पर की गई जांच पड़ताल के दौरान 20 में 5 नमूने फेल हो गए। खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसके तहत शनिवार को फतेहगढ़ बाजार व जिला जेल चौराहा पर नमूनों की जांच की गई। एफएसडब्लू गुलाब सिंह व खाद विश्लेषण के प्रशिक्षण प्राप्त खाद सुरक्षाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा द्वारा नमूनों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें अवधेश चंद के यहां काली मिर्च, उड़द दाल, अरहर दाल, नवीनचंद्र के यहां नमकीन, शुक्ला किराना स्टोर से मूंग दाल, उड़द दाल, अवधेश के यहां से उड़द दाल, अरहर दाल, हल्दी पाउडर, रामअवतार के यहां सौंफ, बृजवासी मिष्ठान भंडार पर लौंज की मिठाई, अखिलेश कुमार के यहां लौंग, राकेश कुमार के यहां चना दाल, दिनेश कुमार के यहां से पेड़ा, देवेंद्र बर्फी, बंगाली स्वीट हाउस से मिल्क केक, अंकित कटियार के यहां से काली मिर्च, मंसूरी प्रोविजन स्टोर से उरद दाल के नमूने लिए गए। कुल 20 नमूनों में 5 नमूने फेल हो गये।