फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के ग्रीष्मकालीन प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत उत्तराखंड में प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ0 प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित पांच दिवसीय नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कैंप में प्रज्ञा सिंह सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर की प्रेरणा से जनपद से तीन रेंजर, तीन रोवर एवं चार अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद के जिला स्काउट मास्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में काउंसलर की भूमिका अदा करते हुए विभिन्न गतिविधियों जैसे बीपी सिक्स, कैंप फायर के संचालन का कार्य करते हुए राज्य स्तरीय नेचर स्टडी ट्रैकिंग कैंप में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए टीम इंचार्ज एवं मैनेजर त्रिवेंद्र एवं उनके सहयोगी जिला संगठन आयुक्त कानपुर सर्वेश कुमार तिवारी, हापुड़ से ओपी शर्मा, जनपद से जिला संगठन कमिश्नर सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, गाइड टीम प्रभारी शोभा राजपूत एवं अंजली शर्मा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
जनपद से रोवर प्रणय श्रीवास्तव, मोहक, विशाल तथा रेंजर टीम से मुस्कान वर्मा, शिल्पी गौतम, श्वेता श्रीवास्तव और कंचन ने प्रतिभाग करते हुए शीतला खेत के आसपास के पर्वतीय वातावरण में विभिन्न स्थलों पर जाकर प्रकृति के नजदीक रहकर नेचर स्टडी करते हुए ट्रैकिंग कार्यक्रम के इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न जड़ी बूटियां और पेड़ पौधों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की तथा विभिन्न स्थानों के बारे में नजदीकी से भ्रमण करते हुए अपने जीवन में पहली बार प्राकृतिक वातावरण से रूबरू हुए। वहीं पर शिक्षकों द्वारा समस्त छात्राओं को विभिन्न वनस्पतियों जड़ी बूटियां और पेड़ पौधों के बारे में विस्तार पूर्वक ट्रैकिंग के समय जानकारी दी गई तथा पर्वतीय क्षेत्र में जाकर उनको स्काउट गाइड के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।