फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आखिरकार किसान यूनियन ने अपना अनशन एसडीएम अमृतपुर के हाथो जूस पीकर तोड़ा, लेकिन क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ विरोध जारी रहने की घोषणा की।
बुधवार को उप जिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के नरेंद्र सिंह सोमवशी व उनके साथी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और किसान नेताओं को समझाया कि इस समय आचार संहिता व धारा १४४ लागू है, जिसके चलते आप लोग ऐसा कोई कार्य न करें, जो तुम लोगों के लिए किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। अगर किसी प्रकार की कोई बात है तो चुनाव के पश्चात संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। साथ ही समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नरेंद्र सिंह ने कहा कि अनशन तो समाप्त किया जा रहा है, पर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर दिनेश सिंह तोमर, देवपाल सिंह राठौर, संजय सोमवंशी, मंथन ठाकुर, अंशुल चौहान, बबलू सिंह के अलावा किसान यूनियन की मातृ शक्ति बहनें भी मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में कहा क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। पिछले तीन दिनों से अनशन चल रहा था। जिसे सोमवार को एसडीएम द्वारा समाप्त कराया गया। क्षेत्रीय विधायक के बयान से क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश है, जबकि उन्होंने लिखित रुप से माफी मांग ली है, फिर भी उन लोगों का कहना है कि समाज को बेइज्जत करने की कोशिश की, इसलिए सार्वजनिक स्थान पर विधायक को माफी मांगनी होगी। निकाय चुनाव बाद किसान यूनियन व क्षत्रिय समाज के लोग इस घटना को लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। यह बात लोहिया में भाकियू नेताओं ने कही।