अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अमर शहीद ठाकुर गुलाब सिंह लोधी बलिदान दिवस का आयोजन कमालगंज स्थित अध्यापक अनिल राजपूत के आवास पर हुआ। अध्यक्षता रामसरन राजपूत व संचालन नित्यप्रकाश वर्मा ने किया। अखिल भारतीय लोधी लोधा महासभा के प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा ने अमर शहीद ठाकुर गुलाब सिंह लोधी के बलिदान पर प्रकाश डालने के साथ-साथ अन्य समाज के अन्य बलिदानियों के साहस व पराक्रम की जानकारियां दी गई। उन्होंने सभी लोगों से मनमुटाव को छोडक़र एकजुटता बनाए रखने के लिए आग्रह किया। जिला सह प्रभारी अजय राजपूत फौजी ने कहा कि हम लोग आपसी लड़ाई झगडे बैरभाव छोडक़र आपस में प्रेम-भाव से रहना सीखें और बंथलशाहपुर की घटना के बाद हम लोग तत्परता से न्याय दिलाने के लिए लगा हूं। भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि शोषण अन्याय के विरुद्ध हम सभी लोग समूह में एकत्र होकर अधिकारियों से बात करें, तभी सफलता मिलेगी। विक्रांत सिंह राना सरकार ने शराब बंदी के लिए सभी से आग्रह किया। मीडिया प्रभारी व महामंत्री अरविन्द राजपूत ने वीरांगना रानी अबंतीवाई लोधी की जयंती 16 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से दीवाली की भांति मनाने की परंपरा शुरू करने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और हम सभी लोग एकजुट होकर रहें व जहां पर अन्याय हो रहा हो डटकर मुकाबला करों। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संध्या राजपूत ने कहा कि लोधी महासभा के कार्यक्रमों में महिलाओं को शामिल होना चाहिए। अगले होने वाले कार्यक्रमों में अपने घरों से महिलाओं को अवश्य भेजें। इस अवसर पर केशव राजपूत, तुलाराम राजपूत, रामनिवास, अमर सिंह राजपूत, वीरू राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत, सतीश राजपूत, सौदान सिंह राजपूत, मुन्ना लाल राजपूत, राम शंकर राजपूत, गीता राजपूत, वीरपाल सिंह राजपूत, शिवराम सिंह राजपूत, राकेश सिंह राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *