तुलसीदास की जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय प्रगतिशील फोरम द्वारा संत कवि तुलसीदास की जयंती पर कृष्णा प्रेस परिसर में मनायी गई। प्रोफेसर रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा कि तुलसी का मानस अधर्म पर धर्म की विजय का गौरव गान है। सामाजिक समरसता का व्यावहारिक दर्शन है। ज्ञान भक्ति और कर्म की त्रिवेणी है। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने कहा की तुलसी के श्रीराम, विथर्मीअराजक शक्तियों द्वारा दलित व प्रताडि़त जाति को स्वाभिमान की संजीवनी देते हैं। वीएस तिवारी, जेपी दुबे, मनीष गौड़, शिवकुमार दुबे ने कहा कि श्री राम विग्रह वान धर्म हैं। वे भारतीय वैदिक संस्कृति के अमिट हस्ताक्षर हैं। गीतकार पवन बाथम ने कहा कि राष्ट्र धर्म संस्कृति को मिलता नहीं उजास। मानस को रचते नहीं यदि कवि तुलसीदास। युवा कवि अनुपम मिश्रा ने कहा शाश्वत आदरणीय है ज्ञान प्रदीप्त विशुद्ध। गहरे भावों से भरा मानस का हर शब्द। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य अहिवरन सिंह गौर ने कहा कि मानस को बिना समझे निंदा करने वाले बौद्धिक जड़ता से ग्रस्त हैं। लगता है आज हम विकास से विलास और विलास से विनाश की ओर बढ़ रहे हैं। गोष्ठी में अंशिका गुप्ता, अनमोल कश्यप, जोया, गोल्डी, सौरभ चतुर्वेदी, साकेत कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *