फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पिछले सत्र की आइडी पर फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलीभगत करके धन निकलवा लिया। इस बात की शिकायत पर गठित समिति की आख्या के अनुसार जिलाधिकारी ने तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत व वर्तमान प्रधान को खण्ड विकास अधिकारी के माध्य से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने आदेश दिये।
विकास खण्ड कमालगंज की ग्राम पंचायत खुदागंज निवासी अवनीश कुमार, रुपमंगल सिंह, श्याम किशोर, मदनपाल आदि ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि वर्तमान ग्राम प्रधान शशिलता व तत्कालीन सचिव बृजेश यादव पुराने वित्तीय वर्ष की आइडी लगाकर फर्जी तरीके से पैसे निकाल रहे है और यह पैसा सगे संबंधियों के खाते में डाला जा रहा है। शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने आख्या प्रस्तुत की। जिसमें कई स्थानों पर पुराने वर्ष की आइडी के माध्यम से हजारों रुपये का भुगतान कराये जाने का मामला सिद्ध हुआ। समय-समय पर कुल 151615 रुपये की अनिमियतता पायी गई। जिलाधिकारी ने 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये और अवगत कराया कि यदि स्पष्टीकरण नहीं आता है तो पंचायत राज अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।