फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाढ़ पीडि़त गांव का शुभम यादव हनी ने अपनी पत्नी चारु हनी यादव के साथ दौरा कर राहत सामग्री बांटी। बाढ़ पीडि़तों से उनके दुख दर्द सुने और उन्हे खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध करायी। शमशाबाद क्षेत्र के गढिय़ा पट्टिया, झौआ, रम्पुरा आदि गांव में राहत सामग्री बांटी गयी। हनी यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ है। मेरा उद्देश्य है कि हम आप सबकी मदद करें। उन्होंने बाढ़ पीडि़त गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की और भोजन के पैकेट व बच्चों को विस्कुट के पैकेट उपलब्ध कराये। जिन गांव में पानी भरा था उन गांव में स्टीमर की व्यवस्था उपलब्ध करायी। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बना रहे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बाढ़ पीडि़त लोगों से मिलक राहत सामग्री बांटी। इस मौके पर पवन ठाकुर, प्रवीन यादव, धर्मेन्द्र राजपूत, रेनू यादव, बालकिशन यादव आदि लोगों ने सहयोग किया।