नवाबगंज । पिता को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने में पुत्र ने महिला सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव सलेमपुर रतन निवासी संदीप लोधी पुत्र स्व. राम आसरे ने गांव के ही अखलेश लोधी,सत्यभान लोधी, शैलेश लोधी पुत्रगण देशराज व अवनीश लोधी पुत्र मानसिंह तथा कुंवर सिंह लोधी पुत्र मताराम एवं सत्यभान की पत्नी शीला देवी के विरुद्ध धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार उक्त आरोपितों ने विगत 4 वर्षों से आए दिन मेरे स्वजनों व मेरे पिता को गाली गलौज व मारपीट तथा जान मारने की धमकी देकर इतना ज्यादा प्रताड़ित किया कि मेरे पिता राम आसरे को आत्महत्या करने के लिए विवश कर दिया। 24 मार्च 2023 की सुबह लगभग 5:00 बजे मेरे पिता राम आसरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जब पुलिस की मौजूदगी में पिता के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया तब उनकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में पिता ने उक्त आरोपितों को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार माना है।
पुलिस ने मृतक राम आसरे के पुत्र संदीप लोधी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
गौरतलब है कि 24 मार्च 2023 की सुबह संदीप लोधी के 55 वर्षीय पिता राम आसरे ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बसेली निवासी देवेंद्र के खेत पर खड़े शहतूत के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवाबगंज थाना पुलिस ने शहतूत पेड़ से राम आसरे के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था।