समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी में सर्व समाज का रखा गया ध्यान

जिलाध्यक्ष बोले: लोकसभा पर होगा सपा का कब्जा, इलियास मंसूरी जिला महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने सुरेन्द्र सिंह गौर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा का किला फतह करने के लिए समाजवादी पार्टी ने जिला कार्यकारिणी में सर्व समाज के लोगों को जगह दी गई है।
आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने जिला प्रभारी इरफानुल हक कादरी, जिला प्रभारी डॉ0 नवल किशोर शाक्य की मौजूदगी में कमेटी घोषित की। कमेटी में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल ने वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, उपाध्यक्ष मारिय आलम, नागेंद्र सिंह शाक्य, जहान सिंह लोधी, पुष्पेंद्र सिंह यादव, रमेशचंद्र कठेरिया, सौरभ कटियार को बनाया है। जिला महासचिव की जिम्मेदारी इलियास मंसूरी को मिली है। कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता बनाये गये हैं। चंद्रपाल यादव ने अपनी कमेटी में जिला सचिव की जिम्मेदारी मशरुर खान, सुरेंद्र सिंह यादव, मुजीबुल हसन, संजय सिंह चौहान, ईश्वर दयाल, राम सनेही मुन्ना यादव, सुषमा जाटव, अमीर सिंह यादव, राधेश्याम श्रीवास्तव, राकेश यादव, उदयभान पाल, पियूष यादव, विजेंद्र सिंह, नरेश पाल, अजय माथुर को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला कमेटी में सदस्य अरवेश चतुर्वेदी, वीना शर्मा, जीशान खां, जुगेंद्र सिंह, मोहित गंगवार, बिल्लू श्रीवास्तव, अरविंद शाहू, कमल सिंह, नौशाद, संजय लोधी, रजनी पाल, सुबोध सक्सेना, शिवशंकर शर्मा, निर्भान सिंह, सुशील कुमार प्रतिपाल सिंह, अरविंद कुमार बाथम, बबलू कठेरिया, विनय कुमार, खुर्शीद खान, रंजीत सिंह, भैया खां, अजय शाक्य, जगदीश यादव, रजत क्रांतिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि हमारी पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। २०२४ लोकसभा का किला हम अपने इन्हीं बहादुर सिपाहियों के बलबूते पर फतह करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जो विकास कार्य कराये गये है उनका सर्व समाज को लाभ मिला और दूर से दिख रहा है कि सपा सरकार में यह विकास कार्य कराया गया था। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि विभागीय मंत्री जनपद में एक दिवसीय दौरे पर है और सड़कों की दुर्दशा उन्हें दिखायी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि टीम नई है, लेकिन सिपाही हमारे पुराने है और यह लोग हमारे कंधे है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में पूरी दमदारी से अभी से लग जाने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *