फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्यार्थियों में अनुशासन एवम नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु सी0पी0 इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की उपनिदेशिका अंजू राजे ने ध्वजारोहण करके किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पद वितरित किए गए और हेड बॉय एवं हेड गर्ल का छात्रों द्वारा चुनाव कराया गया जिसमें नंदिनी गुप्ता को हेड गर्ल और उदित प्रधान को हेड बॉय के पद पर चुना गया। प्रांतिक राजपूत चैरिटी हाउस कैप्टन, प्रिया यादव चैरिटी हाउस प्रीफेक्ट, सीरत जेहरा जॉय हाउस कैप्टन, आयुष वर्मा जॉय हाउस प्रीफेक्ट, प्रकृति पीस हाउस कैप्टन, प्रिंस हाउस प्रीफेक्ट, उन्नति सफलता होप हाउस कैप्टन, संकित यादव होप हाउस प्रीफेक्ट, रिद्धिमा सारस्वत, विदिशा सिंह डिसिप्लिन सेक्रेटरी, शगुन वर्मा, याशिका जैन आर्ट क्लब सेक्रेटरी, आदित्य मिश्रा, समीर खान स्पोट्र्स क्लब सेक्रेटरी, आदित्य द्विवेदी, दीक्षा यादव इको क्लब सेक्रेटरी, रितेश डवानी, निष्ठा शुक्ला साइंस क्लब सेक्रेटरी, मिहिरकुल, संघमित्रा, आशुतोष पटेल आईटी क्लब सेक्रेटरी, पारुल तुलवानी, वर्णिता प्रधान लिटरेरी सेक्रेटरी बनाये गये। इसके अलावा 15 बच्चों को स्कूल प्रीफेक्ट बनाया गया। लगभग 50 मॉनिटर्स बनाए गए। उप निर्देशिका अंजू राजे ने अपने संबोधन में बताया यह बच्चे भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा सजग रहेंगे और अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होंगे। प्रधानाचार्य डॉ0 विनोदचंद्र शर्मा ने बताया कि छात्रों को समय रहते ही जिम्मेदारियों का अहसास करा देना उनके अंदर एक नई तकनीक भर देने जैसा है। इससे छात्रों में कर्तव्यनिष्ठा, मैनेजमेंट, अनुशासन आदि प्रतिभा निखर कर आती हैं।