विष्णु नारायन अरोड़ा के सहयोग से स्वर्गधाम का हो रहा है जीर्णोद्वार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट स्थित शमशान घाट का जीर्णोद्वार कराने के लिए विष्णु नारायण अरोड़ा फिर सक्रिय हुए है। शमशान घाट में आने वाले शवों के लिए लोहे के ६ एंगल शवदाह के लिए तैयार कराये जा रहे है। जिनका लगना शुरु हो गया है। शमशान घाट में महामृत्युंजय जाप साउंड के माध्यम से हो रहा है। जिसके लिए दो नये साउंड लगवाये गये है। ६० हजार रुपये के छह एंगल तैयार हुए है। फर्श एवं टूटी दीवारों का मरम्मत काम शुरु करा दिया गया है। राज्यसभा सदस्य टीएन चतुर्वेदी द्वारा बनवायी गई फर्श भी टूट गयी है उसका भी कार्य जारी है। काफी दिनों के बाद पांचाल घाट स्थित बने शमशान घाट के दिन बहुरने वाले है। भईयन मिश्रा व उनके सहयोगियों ने विष्णु नारायन अरोड़ा का साथ दिया तो वह पुन: कार्य कराने के लिए तैयार हुए है। विष्णु नारायन अरोड़ा के पास अपने सहयोगियों द्वारा कुछ एकत्र की गई धनराशि थी, उसी से कार्य शुरु किया है। ५० हजार रुपये सरिया वाले को दिये है, और बांकी कुछ पैसों की सीमेंट आदि सामान आया है, अभी अन्य जगह से कोई भी सहयोग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जो क्षमता है उसी के अनुसार काम करा रहे है। अगर कोई और सहयोग करेगा तो शमशान घाट को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा। वैसे तो शमशान घाट की व्यवस्था अच्छी हो सभी चाहते है, पर धनराशि के रुप में विष्णु नारायन अरोड़ा का कोई सहयोग नहीं कर रहा है। समाजिक व व्यवहारिक तथा जन समर्थन का सहयोग सभी कर रहे है। विष्णु नारायन अरोड़ा का कहना है कि सभी के सहयोग से शमशान घाट को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है। जिसके लिए मैं प्रयत्न जारी रखूंगा। लगभग २ लाख रुपये का कार्य कराने की व्यवस्था कर रहे है। जिसमें कुछ दवा व्यापारियों से भी सहयोग मांगेेगे, तभी यह कार्य पूर्ण हो पायेगा। पांचाल घाट पर बने शमशान घाट पर अवैध वसूली का कार्य भईयन मिश्रा ने बंद कराया और बाल पेंटिंग कराकर लोगों को जागरुक किया। वर्तमान में अवैध वसूली का कार्य बंद हुआ है। इसके लिए लोग भईयन मिश्रा व उनकी टीम को बधाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *