फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में दवा का व्यवसाय करने वाले सभी थोक एवं फुटकर कैमिस्ट अपना उद्यम रजिस्टे्रशन 30 जून तक कराना सुनिश्चित करें। रजिस्टे्रशन कराने वाले दवा व्यवसायियों को सरकार की ओर से बीमा योजना, टर्नओवर में छूट, बैंक ऋण आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी।
जिला औषधि निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा उ0प्र0 में उद्यमो का पंजीकरण कराने का महाअभियान चला रही है। इसी क्रम में दवा व्यापारी अपने व्यवसाय का उद्यम रजिस्टे्रशन 30 जून तक कराकर सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के उद्यम रजिस्टे्रशन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करके रजिस्टे्रशन सर्टीफिकेट स्वयं जनरेट किया जा सकता है। रजिस्टे्शन हेतु आधार कार्ड, पेनकार्ड एवं बैंक पासबुक आवश्यक है। रजिस्टे्रशन कराने वाले व्यापारियों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा योजना, टर्न ओवर में छूट एवं बिना सिक्योरिटी के बैंक ऋण (लोन) आदि सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 21 जून तक 240 दवा व्यापारियों ने उद्यम रजिस्टे्शन कराया है। जिन दवा व्यापारियों ने अभी तक रजिस्टे्रशन नहीं कराया है वह ३० जून तक अपना रजिस्टे्शन करा लें।