पेट्रोल पर हवा मशीन सक्रिय न होने पर दस हजार का जुर्माना, एक को नोटिस

*पूर्ति विभाग व बॉट मॉप विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जिला पूर्ति अधिकारी एवं बांट माप अधिकारी ने तीन पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। जिनमें से एक पेट्रोल पम्प पर दस हजार का जुर्माना व एक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा। एक पेट्रोल पम्प पर कोई अनिमियतता नहीं पायी गई।
गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने शासन के निर्देश पर उपासना पेट्रोल पंप भोजपुर व साई पेट्रोल पंप शेखपुर इंडियन ऑयल व महेश्वरी पेट्रोल पंप हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर छापा मारकर औचक निरीक्षण किया।
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि साई पेट्रोल पंप पर जन सुविधा के अन्तर्गत मुफ्त हवा मशीन क्रियाशील नहीं पायी गई। इस कारण से 10 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया। महेश्वरी फिलिंग स्टेशन देवरान गढिय़ा के निरीक्षण के दौरान शोरुम में पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूर्ति अधिकारी के साथ में वरिष्ठ निरीक्षक विधि बाट माप विज्ञान विजय कुमार, पूर्ति निरीक्षक इंद्रजीत प्रसाद, वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *