हिंदुस्तान में ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कमालगंज के गांव-गांव में ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ आपसी सौहार्द से मनाया गया ईदुल फितर के दिन सभी बच्चे और बड़े नये नये वस्त्र धारड करते है साथ ही साथ एक दूसरे ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे ने अपने अपने घर बुलाकर सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों को ईद के पावन अवसर पर लजीज पकवान व सेवई खिलाने के लिए दावत दी दरअसल आपको जानकारी देते चले कि मुसलमान भाई पूरे 1 महीने के रोजे रखकर अपने रब को राजी करते हैं और फिर ईद का चांद दिखता है इसके बाद ईद मनाई जाती है रमजान का महीना नौवां महीना है इस महीने में सभी मुस्लिम भाई अपनी भूख प्यास को त्याग कर रोजे रखते हैं और ये रोजे अपने रब को राजी करने के लिए रखते हैं इसके बाद इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से दसवां महीना शुरू होता है जिसकी शाम में चांद निकलता है जिसे चांद रात कहते हैं और यह चांद रात ईद उल फितर की चांद रात होती है चांद निकलने पर सभी मुस्लिम भाइयों में खुशी का ठिकाना नहीं रहता है सभी बच्चे बड़े ईद के चांद की खुशी मनाते है इसके बाद सभी मस्जिदों में ऐलान किया जाता है कि कल ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी दरअसल ईद उल फितर इबादत और अल्लाह की तरफ से इनाम का दिन है इस दिन सभी मुस्लिम भाई अपने रब का शुक्रिया अदा करते हैं कि रब ने हमें पाक महीना रमजान आता किया मौलाना जबी उर रहमान साहब ने बताया कि आज ईद उल फितर का दिन बड़ी खुशी का दिन है ईद उल फितर एक ऐसा त्यौहार है जिसे सभी धर्मों के लोग बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं साथ ही साथ मौलाना जबी उर रहमान ने बताया कि आज हमारी ईदगाह (जदीद) ईसापुर में नमाजे ईद उल फितर अदा की गई और हमारे हिंदुस्तान में अमन सुकून चैन आपसी सौहार्द के लिए रब से दुआ की गई तेजतर्रार थानाध्यक्ष कमालगंज अमरपाल सिंह भी पुरे क्षेत्र मे पुलिस फोर्स के साथ गस्त करते रहे साथ ही साथ ईदगाहों मे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मचारी तैनात रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *