फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कांगे्रस कमेटी की नगला दीना जिला कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में जमीदारी उन्मूलन भूमि अधिनियम १९५० को समाप्त किये जाने की तैयारी की आलोचना की गई। इस मौके पर कहा गया कि सरकार कमजोरों और दलितों की जमीनों पर रसूखदारों का कब्जा कराना चाहती है। इसलिए जमीदारी उनमूलन अधिनियम को समाप्त करना चाहती है।
जिलाध्यक्ष मनोज गंगवार ने कहा कि गरीब की जमीन पर बड़े लोग कब्जा करने का प्रयास करेंगे। दलित किसानों को भूमिहिन करने का प्रयास किया जायेगा, जो कि समाजहित में नहीं होगा। एआईसीसी के मैम्बर कौशलेन्द्र यादव ने कहा कि गरीबों को कंगाल बनाने की भूमिका रची जा रही है। दलितों की जमीनों को हड़प करने की अंगे्रजों की तरह नीति बनायी जा रही है। राकेश सागर ने कहा कि मोदी योगी की सरकारों में जनता को बेबकूफ बनाया जा रहा है। हकीकत में आयुष्मान योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने दलितों को भूमि का मालिक बनाया। भाजपा उनसे यह अधिकार छीनना चाहती है और उनकी भावी पीढ़ी को कंगाल करना चाहती है। प्रदेश से आये निर्देशों के अनुसार पत्रकार वार्ता करके विरोध जताया गया। इस मौके पर डालचन्द्र कठेरिया, अभिनय गंगवार, इबिया खान आदि मौजूद रहे।